Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी और ज़हीर की शादी के फैसले से हुए पारवारिक नज़रगी की अफवाहों के बीच हीरामंडी एक्टर्स के 1 पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड की दबंग गर्ल और हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी की चर्चा से लेमलाइट मे छाई हुई है। एक तरफ जहा खबर है की सोनाक्षी की फॅमिली इस शादी से खुश नहीं है वही दूसरी तरफ एक्टर्स सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता पे प्यार लुटाया है।
दरहसल, फादर्स डे के मोके पर सोनाक्षी ने पिता शत्रुघन संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। स्टोरी पर लगी इस फोटो मे आप डेक सकते है की कैसे सोनाक्षी ने अपने पापा का हाथ थामा है और बहुत ही खुश नज़र आ रही है। इस फोटो के कैप्शन मे सोनाक्षी ने लिखा ” मेरी ताकत के स्तंभ को हैप्पी फादर्स डे ” #डैड नंबर 1 . इसके साथ एक्टर्स ने कैप्शन के निचे 3 रेड हार्ट इमोजी बह लागए है।
ससुराल मे नज़र आयी सोना
इसके साथ ही शादी के करीब 1 हफ्ते पहले सोनाक्षी सिन्हा अपने होने वाले सास – ससुर से मिलने अपने ससुराल पहुंची। ज़हीर इक़बाल की बहन सनम रतनसी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया जिसमे सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल और उनके परिवार के साथ नज़र आ रही है। सनम द्वारा शेयर की गयी इस फोटो मे उनके परेसन्ट्स, ज़हीर (भाई) और होने वाल भाभी सोनाक्षी सिन्हा नज़र आयी है। इस फोटो मे हर कोई एक परफेक्ट फॅमिली की तरह टाइम कर रहा है।
Sonakshi Sinha Wedding: कैसे होगी शादी?
रेपर्टस के अनुमार बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ज़हर इक़बाल के साथ 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाली है। ख़बर है की 23 जून को रेजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी उसी दिन रेसपेक्शन पार्टी रखने वाली है। जिसमे कपल के कुछ करीबी दोस्त और फॅमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।
Very informative
Excellent