Bihar News: अररिया में गंडक नदी पर 25 करोड़ की लागत से बना पुल का हिस्सा उद्घाटन से पहले ही धंस गया
Bihar News: बिहार में पुल के गिरने व क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। खगड़िया शहर के बलुआही में NH-31 पर बूNHढ़ी गंडक नदी पर बने पुल करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गया. पुल का लगभग पांच मीटर हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया।
पुल टूटने की सूचना मिलते ही डीडीसी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पुल की बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद करवाया। पुल गिरने के कारण NH-31 पर दिन भर जाम लगा रहा।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह से ही गंडक नदी पर बने पुल का हिस्सा टूट कर गिरने लगा था. दोपहर तक लगभग पांच मीटर पुल का हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया. यह पुल खगड़िया को बेगूसराय सहित पटना और असम को दिल्ली से जोड़ता है. इधर, अधिकारियों व इंजीनियर का दल मौके पर लगातार कैंप कर रहा है।
Bihar News: बन कर तैयार था पुल
2017 में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण शुरू हुआ था. हालांकि पुल बन कर तीन महीने पहले ही तैयार हो गया था, जिसका उद्घाटन अब तक नहीं हो पाया है. नवनिर्मित पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया था. यदि जल्द ही पुल की मरम्मत कर आवागमन शुरू नहीं करवाया गया तो आवागमन का गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है.
बता दे की छह दशक पूर्व 1962 में बने पुल के समानांतर नये पुल का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था. नये पुल की लंबाई 270 मीटर व पुल की चौड़ाई 12.5 मीटर है।
जानकारी के मुताबिक एनएचएआइ के अधिकारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है. क्षतिग्रस्त पुल पर ट्रक व बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. इधर, बिना उद्घाटन हुए पुल टूटने के कारणों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब देने से अधिकारी बचते नजर आये।