Delhi Heatwave: दिल्ली 51 डिग्री पार, 72 घंटों में पांच की मौत !
Delhi Heatwave: 72 घंटों में, दिल्ली के तीन अलग-अलग अस्पतालों में लू के कारण पांच लोगों की मौत हो गई
Delhi Heatwave: हीट इंडेक्स 50 के पार
मंगलवार यानि 18 जून को दिल्ली का हीट इंडेक्स 51डिग्री तक गया। वही आज यानि 19 जून बुधवार को दिल्ली में भी सुबह न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ, जो कि सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। बताया जा रहा है की ये सीजन में सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में रेड अलर्ट घोषित किया है। दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। आसमान साफ है। कई जगहों पर हीट वेव से लेकर सीवियर हीट वेव के हालात रहेंगे यानी हवाएं बेहद गर्म होंगी। हवा की स्पीड भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी।
Delhi Heatwave: गर्मी से लगी भीड़
दिल्ली मे तापमान वृद्धि होने के साथ ही राजधानी क्षेत्र के हस्पतालो मे लू लगने और गर्मी से थकावट की शिकायत वाले मरीज़ो की भीड़ बढ़ती जा रही है। वही डॉक्टर्स ने इस बढ़ती गर्मी के बिच बुजुर्गो और कमजोर लोगो/मरीज़ो को घर से बहार ना निकलने की सलहा दी है।
हीटस्ट्रोक पर टिप्पणी
दिल्ली को ऐसे जलता देख डॉक्टर्स ने सभी को ज्यादा से ज्यादा गर्म हवा से बचने को कहा है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने बोला – “हमारे पास हर दिन 8 से 10 मरीज आ रहे हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत है और वहे गंभीर रूप से बीमार है।”