भीषण गर्मी के कारण बढ़े सब्जियों और फलों के दाम आम आदमी का पसीना छुड़ा रहे हैं
राजेन्द्र कुमार
सिरसा,22 जून। हरियाणा के सिरसा में हीट वेव के कारण सब्जी की फसल बुरी तरह झुलस गई हैं। गर्मी से झुलसी फसल का असर सब्जियों के भाव पर देखने को मिल रहा है। इसका असर आम रसोई पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे रसोई का बजट भी इन दोनों बिगड़ गया है । रोजमर्रा की तरह आम लोगों को रोजाना सब्जियों और फ्रूट की खरीददारी महंगे दामों पर करनी पड़ रही है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि सब्जियों और फ्रूट के दाम डेढ़ से दोगुना हो गए हैं जिस वजह से आम लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी के कारण बढ़े सब्जियों और फलों के दाम आम आदमी का पसीना छुड़ा रहे हैं प्याज के साथ आलू, टमाटर ,नींबू व बैंगन सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के दामों में 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की वृद्धि हुई है वही मौसमी फलों के दामों में भी गिरावट नहीं आने की वजह से आम लोगों को महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे है।
पहले के मुकाबले रोजाना अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है
सब्जी विक्रेता अशोक कुमार का कहना है कि मंहगाई का कारण सब्जियों व फलों की मंडी में कम आवक को माना जा रहा है। सिरसा की सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों का मानना है कि पहले के मुकाबले रोजाना अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से वह पहले के मुकाबले अब कम ही सब्जियां और फ्रूट खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सब्जी और फ्रूट में डेढ़ से दोगुना रेट उनको दिया जा रहा है जिस वजह से काफी मुश्किलों का सामना उनका रोजाना करना पड़ रहा है। सब्जी खरीदने आई महिलाओं का कहना है कि सब्जी मंडी में 20 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज अब 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है दोगुनी दाम होने से प्याज का स्वाद चखना लोगों के बजट से बाहर हो गया है। 30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला घीया आज 80 रुपये प्रति किलो खाने को मजबूर हैं सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खाने का स्वाद भी बिगड़ने लगा है सब्जियों के दाम आसमान पर होने की वजह से आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है। सब्जियों के दाम में अचानक उछाल से लोग सब्जियों को कम खरीदने को मजबूर है । जहां पहले 1 किलो सब्जी लेते थे अब आधा किलो सब्जी में ही काम चलाना पड़ रहा है।
30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला घीया आज 80 रुपये प्रति किलो खाने को मजबूर
वही सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि सब्जियों के दामों में डेढ़ से दोगुना बढ़ोतरी होने से ग्राहक पहले के मुकाबले कम ही सब्जी खरीद रहे हैं जिस वजह से उनका कामकाज भी प्रभावित हो गया है। सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि गर्मी के साथ-साथ पिछले दिनों जो आंधी और तूफान आया था उसकी वजह से सब्जियों और फ्रूट की आवक भी सिरसा जिला में कम हो रही है जिस वजह से सब्जी मंडी के थोक विक्रेता उन्हें ज्यादा रेट में सब्जियों और फ्रूट दे रहे हैं जबकि वे अपना थोड़ा बहुत मुनाफा लेकर ग्राहकों को सब्जियां बेच रहे हैं।
बॉक्स:——–
सिरसा मंडी में सब्जियों के भाव रुपए प्रति किलो
प्याज पहले ₹20 और अब ₹40
आलू पहले ₹20 और अब ₹40
मटर पहले ₹100 और अब डेढ़ सौ रुपए
टमाटर पहले ₹20 और अब ₹40
फूल गोभी पहले ₹60 और अब ₹80
घीया पहले 40 और अब ₹80
तोरी पहले ₹20 और अब ₹40
नींबू पहले ₹100 और अब 160 रुपए
करेला पहले ₹40 और अब ₹60
भिंडी पहले ₹40 और अब ₹60
शिमला मिर्च पहले ₹60 और अब ₹100
खीरा पहले ₹20 और अब ₹50
पेठा पहले ₹15 और अब ₹40
अरबी पहले ₹50 और अब ₹80
हरी मिर्च पहले ₹60 और अब ₹80