18th Loksabha : NEET – UG के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद हुई बेहोश
18th Loksabha : राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक यानि NEET – UG के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम शुक्रवार को अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दे की पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी।
इस प्रकरण के कुछ देर बाद राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने सदन का बहिष्कार किया। फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेता उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे।
IGI Airport Accident : तेज हवाओं और बारिश में IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की छत टूटी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया NEET – UG और अन्य पेपर लीक घोटालो पर तत्काल चर्चा से सरकार के इंकार से कारण आज शोर शारबे के बिच कांग्रेस संसद फ़ोलो देवी नेवताम की तबियत बिगड़ी। वो अचानक से गिरी और बेहोश हो गई। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्हें डेंगू हुआ था।
रमेश ने कहा, ‘‘ फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानि INDIA के सभी सांसद उनकी खैरियत जानने के लिए अस्पताल गए।’
Can wart recurrence be prevented? Yes, strengthening the immune system and maintaining hygiene can help reduce the risk of wart recurrence
как лечить бородавки на руках [url=https://www.shectakov.ru/]https://www.shectakov.ru/[/url] .