NEET Exam Retest : 23 जून को हुए NEET UG 2024 का री – एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया है। इस लिंक से स्टूडेंट्स डेक सकते है अपना रिजल्ट
NEET Exam Retest : NEET EXAM जिसको पास करके स्टूडेंट्स अपने डॉक्टर के सपने को हासिल कर सकते है। लेकिन अब NEET एक ऐसा नाम बन गए है जिसको सुनते ही लोगो के दिमाग मे सबसे पहला वर्ड SCAM आता है। एक ऐसा स्कैम जिस से हर स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी और साल कुछ सेकंड्स मे ही खतम हो गया।
वहीं आज नीट यूजी 2024 री- एग्जाम के रिजल्ट्स आ गए है। आपको बता दे की ये री- एग्जाम पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स का मामला सामने आने पर हुआ था।
ये एग्जाम 23 जून को हुआ था, जिसमे 813 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। आज यानि 1 जुलाई को उन सभी 813 स्टूडेंस के दिए गए री -एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
NEET Exam Retest : कैसे चेक करे रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने नीट यूजी का री – एग्जाम दिया था वो सभी स्टूडेंट्स exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना रिजल्ट डेक सकते है।
जानकारी के मुताबिक 23 जून 2024 को NTA द्वारा हुए री- एग्जाम मे 1,563 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा परीक्षा कराई गयी, जिसमे से 813 स्टूडेंट्स ने आयोजित हुई परीक्षा मे भाग लिया।
कब शुरू होगी कॉउन्सिल
आपको बता दे की स्टूडेंट्स को मिले ग्रेस मार्क्स और पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा री – एग्जाम होने का फैसला सुनाया गया। NTA ने 23 जून दोपहर 2 बजे री – एग्जाम आयोजित किया। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार NEET 2024 की कॉउन्सिल 6 जुलाई को शुरू होगी।