Rahul Gandhi Speech : सदन में राहुल गांधी के बयान पर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है
Rahul Gandhi Speech : कल यानि 1 जुलाई को हुए लोकसभा संसद मे राहुल गाँधी के बयान पर हाहाकार मचा हुआ है। हर नेता सिर्फ राहुल गाँधी की बात कर रहा है, कोई उनके खिलाफ तो कोई उनके बचाव मे। अब ये मामला और गंभीर होता जा रहा है, राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण के कई हिस्से रिकॉर्ड से हटाए गए। सिर्फ इतना ही नहीं राहुल गाँधी के बयान पर गुजरात मे बजरंग दल का विरोद जारी है।
वही दूसरी तरफ प्रियंका गाँधी, अखिलेश यादव समेत अन्य लोग राहुल गाँधी के बचाव मे उत्तरे है। प्रियंका गाँधी का कहना है की उनका भाई कभी हिन्दू का अपमान नहीं कर सकता है।
दरहसल, लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गंधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश मे हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोपी लगाया और दावा किया की ये लोग हिन्दू नहीं है। राहुल गाँधी के इस बयान पर अब उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है।
लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा ” राहुल गाँधी ने सभी हिन्दू समाज के बारे मे कोई भी गलत व्यक्तव्य नहीं किया। राहुल गाँधी ने कहा था की मोदी जी यानि हिंदुत्व नहीं और बीजेपी यानि हिन्दू समाज नहीं, हिन्दू समाज बहुत बड़ा है जो की बीजेपी को नहीं समज आएगी। नफरत फैलाना हिंदुत्व के किसी भी धरम ग्रथ मे नहीं लिखा है जो बीजेपी इस देश मे 10 साल से कर रही है।