Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले परवर्तन निर्देशालय यानि ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
Arvind Kejriwal News : कथित शराब घोटालें में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार करके अरविन्द केजरीवाल को तीन दिन के लिए रिमांड पर रखा गया था ! आज केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। आम आदमी पार्टी के प्रमुख की ओर से गिरफ्तारी और रिमांड को दी गई चुनौती पर कोर्ट ने सीबीआई से जवाब माँगा है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होनी है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि FIR 2022 में दर्ज की गयी थी जिसके बाद 2023 में समन हुआ जिसके साथ लगातार पूछताछ भी हुई। फिर कुछ दिनों बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गयी।
Hathras accident news : भोले बाबा सत्संग में नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इस वजह से मची भगदड़ !
केजरीवाल ने विशेष अद्दलत मे 26 जून को भी चुनौती दी है जिसके तहत उन्हें तीन दिन के लिए सीबीआई के रिमांड पर भेजा गया था, उन्होंने CBI को कहा की ये गिरफ्तारी गलत है उन्हें गिरफ्तारी के लिए कोई तर्क नहीं दिया गया।
उनका कहना है कि पहले से उपलब्ध सामग्री के आधार पर हुई गिरफ्तारी पूरी तरीके से अवैध है ,इसमें पुनर्मूल्यांकन भी शामिल है ,जिसकी क़ानूनी अनुमति बिलकुल भी नहीं मिली है।