Haryana ASI muder : हरियाणा के करनाल मे क्राइम ब्रांच के 1 पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या की गयी, पुलिस टीम समेत अन्य टीम मोके पर पहुंची।
Haryana ASI muder : हरियाणा के करनाल मे लगातार आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही है। करनाल के कुटेल गांव के पास हरयाणा पुलिस के क्राइम ब्रांच मे काम करने वाले ASI को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक मृतिक ASI का नाम संजीव कुमार है, यमुनानगर स्तिथ क्राइम ब्रांच मे ASI के पद पर तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही ASI संजीव कुमार ने अपना ऑपरेशन करवाया था, हालांकि वो इस बिच रोज ड्यूटी पूरी होने के शाम के समय बाद घर आ जाते थे। लेकिन मंगलवार यानि 2 जुलाई की शाम जब वह रात के समय अपने घर के बहार सैर कर रहे थे तभी बाइक पर सवार हुए बदमाशों ने ASI संजीव कुमार के ऊपर लगातार गोलियाँ चलाई।
Hathras accident news : भोले बाबा सत्संग में नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इस वजह से मची भगदड़ !
आपको बता दे की बदमाशों की दो राउंड फायरिंग के दौरान 1 गोली संजीव के माथे पर लगी और वही दूसरी गोली उनकी कमर पर जाकर लगी। सुचना मिलते ही मोके पर पुलिस की टीम पहुंची और संजीव को पास के होपितल मे भर्ती कराया गया परन्तु इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है. घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी। अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।