Weather report : दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार की देर रात बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों को खूब भिगोया। रात से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह भी रुक-रुककर जारी है
Weather report : देशभर में इस वक्त मॉनसूनी हवा के साथ बारिश की फुहार पड़ रही है। जिसमें दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी- बिहार के लोग इस मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं। हालांकि कुछ राज्यों के लिए ये मॉनसूनी बारिश का कहर बनकर गिर रही है। जिसमें खासकर पहाड़ी इलाके शामिल हैं। जहां पर बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से समस्या खड़ी हो गई है। बता दें कि गुजरात के भी कई शहरों में लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है। जिससे लोग काफी परेशान हो गए हैं।
Weather report : दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान
राजधानी दिल्ली में बुधवार यानि 3 जुलाई को हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। जो बुधवार को जाकर सच साबित हो गई और दिल्ली में झमाझम बारिश हो गई।
Weather News : दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्र पहले ही बारिश में हुए लबालब
मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ सकती है। IMD के अनुसार आज आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है।
पूर्वी हो या पश्चिमी यूपी पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपना रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य में होने वाली बारिश में घुलकर मॉनसून का रंग और भी गहरा होने वाला है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यूपी के अलग- अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार बुधवार को मॉनसून की ट्रफ लाइन फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया पूर्णिया होकर गुजरी थी और आगे उत्तरी दिशा की ओर बढ़ेगी। जिसकी वजह से लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों और भारी बारिश हो सकती है।
पांच दिनों तक बारिश से भीगता रहेगा भारत
देशभर में मॉनसून का जोर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ बारिश की वजह से पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं नदियां अपने उफान पर बह रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में 7 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप में 4 और 5 जुलाई को बारिश हो सकती है।