Logix mall news : नॉएडा सेक्टर 32 -A मई बने लॉजिक्स मॉल के एक शोरूम मे आग लगी,आग भुजने का काम जारी
Logix mall news : नॉएडा शहर मे बने लक्ज़ीरियस लॉजिक्स मॉल मे आज शुक्रवार यानि 5 जुलाई को आग लग गई है। यह आग दोपहर मे लगी थी। ख़बर है की नॉएडा सेक्टर 32 -A मई बने लॉजिक्स मॉल के एक शोरूम मे आग लगी। आग की सुचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़िया मोके पर पहुंची । आगे लगने के बाद बहुत धुआँ हो गया जिसके कारण दमकल वालो को आग भुजने मे काफी तकलीफ हुई।
दमकल कार्यो ने बताया की मॉल मे शीशो को तोड़कर मॉल के अंदर का धुआँ बहार निकला गया, और मॉल के अंदर फसे लोगो को भी सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अभी आग भुजने का काम जारी है जिस वजह से आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है और इस हादसे मे किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है।
मॉल मे आग लगने का वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वही ये अनुमान लगाया जा रहा है की आग सॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हांलाकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है।