Haryana news : बीएमडी फाउंडेशन द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की विधि प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर किया सम्मानित
Haryana news : रेवाड़ी के गांव ततारपुर खालसा की बेटी रितु पुत्री एडवोकट चन्द्रहास शर्मा ने हाल ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की विधि प्रवेश परीक्षा में चयन होकर गांव के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं | बीएमडी फाउंडेशन द्वारा रेवाड़ी कार्यालय पर रितु का फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि काउंसलर पिंकी यादव एवं एडवोकट नवीन कुमार थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन लक्कीराव सीगड़ा ने की जबकि कार्यक्रम सयोंजक की भूमिका एडवोकट बसन्त कुमार ने निभाई |
विशिष्ट अतिथि काउंसलर पिंकी यादव ने चयनित बेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। सफलता की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती पर आम तौर पर अपने जीवन में निर्धारित किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति ही सफलता कहलाती है | बेटियां आज देश के उदाहरण बनती जा रही हैं और बेटियों की सफलता ने समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है।
एडवोकट नवीन कुमार एवं लक्की सीगड़ा ने सयुंक्त रूप से कहा की इस बेटी की कामयाबी से सभी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आजकल बेटियां अलग–अलग क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर रही है | जहाँ बेटियों ने अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाना और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सफलता को भी पाया हैं ।
रितु ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया हैं। चयनित छात्रा के पिता एडवोकट चन्द्रहास शर्मा एवं माता मंजू ने इस सफलता के लिए गुरुजनों को भी बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का पल हैं | रितु ने रेवाड़ी “द कान्सेप्ट लॉ इंस्टिट्यूट” से विधि प्रवेश परीक्षा की कोचिंग लेकर पहली बार में ही अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बीए-लॉ ऑनर्स प्रवेश परीक्षा में पहली मेरिट में चयनित होकर अपने माता-पिता, गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं | कार्यक्रम सयोंजक एडवोकट बसंत कुमार ने भी रितु को बधाई देते हुए भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुनील स्वामी मलेशियावास, वैशाली शर्मा, अनुराधा शर्मा, कृश, गुड़िया, हैप्पी, विपिन, नाहर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।