Hamipur By Election : हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है और आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को हराया है
Hamipur By Election : हिमाचल प्रदेश मे हमीपुर विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हुए है, जिसके लिए 10 जुलाई को यहाँ पर वोट डालें गए थे। इस उपचुनाव मे भाजपा के आशीष शर्मा और कांग्रेस के पुष्पेंदर वर्मा के बिच मुकाबला है। कुछ समय पहले तक वोटों की गिनती के दौरान कांग्रेस के पुष्पेंदर वर्मा आगे थे पर अब बाज़ी पलट चुकी है।
जानकरी के मुताबिक 2022 के चुनाव मे हिमाचल के हीमपुर से भाजपा के आशीष शर्मा ने चुनाव जीता था। आशीष शर्मा ने अपनी जीत से सभी को चौंका दिया था. लेकिन 2024 में राज्यसभा चुनाव प्रकरण के बाद आशीष शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. अब यहां पर उपचुनाव हुए हैं।
हमीरपुर सीट के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो यहां पर भाजपा का दबदबा रहा है। अब तक यहां पर 10 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस केवल एक बार ही चुनाव जीत पाई है। इसके अलावा, भाजपा यहां से 8 बार जीती है. एक बार इस सीट पर जनसंघ का कब्जा रहा था. कांग्रेस की अनीता वर्मा यहां से 2003 में चुनाव जीती थी. 1967 में यहां पर पहली बार चुनाव हुए थे।
वहीं, हिमाचल के पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल का यह जिला है, जबकि मौजूद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यहीं से आते हैं। ऐसे में इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है।