नई दिल्ली, 6 अप्रैल |
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी. पिछले वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर इस इलाके में दंगे फसाद की खबरे सामने आयी थी जहाँ पर हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प की तस्वीरें सामने आयी थी. यहां बीते हफ्ते रामनवमी के अवसर पर भी हिंसा हो गई थी. गुरुवार को ऐसी कोई घटना न हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस और अर्द्धैसनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के लिए दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है. जहांगीरपुरी में गुरुवार को दोपहर दो बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा से पहले दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात किए गए हैं. इससे पहले चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बुधवार को शोभायात्रा के आयोजकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इजाजत नहीं देने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था, जिसके बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाके में शोभायात्रा की अनुमति दे दी है.
पीछे बीते कुछ हफ्तों में बंगाल हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त हिदायत दी है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस गुरुवार को चप्पे चप्पे पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं. बीते साल हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ढोल- बाजे और डीजे पर भजन गाने को लेकर ये हिन्दू मुस्लिम समुदायों के बीच बहुत रोष फैला था जिसके कारण काफी दिनों तक यहा स्तिथि आसामान्य और गंभीर बनी रहीं थीं. पिछले साल यहा पर 16 अप्रैल के दिन तलवारे तक चल गयी थी साथ ही पथरबाज़ी की भी तस्वीरें सामने आयी थी. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन दीपेंद्र पाठक ने कहा, “जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों की सलाह पर आयोजित किया जा रहा है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो.
जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है. एहतियात के तौर पर जहांगीरपुरी में ड्रोन तैनात किए गए हैं. शोभायात्रा को लेकर सी ब्लॉक के रहने वाले लोगों को गलियों में ही रहने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए सी-ब्लॉक के सभी गेटों पर ताला लगा दिया है. सी-ब्लॉक वह जगह है, जहां पिछले साल सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. दिल्ली पुलिस ने मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि युवा शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें. आपको जानकारी दें दें कि दरअसल पिछले वर्ष हनुमान जनमोतीसव के शोभायात्रा के समय कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की घायल हुए थे. पुलिस ने बताया था कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकला था, उसकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी.