Sunday, September 22, 2024

डीसी निशांत कुमार यादव ने सीही गांव में प्रस्तावित आईएसबीटी की चिन्हित लैंड साइट का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आईएसबीटी के लिए चिन्हित 15 एकड़ लैंड का अगले दो दिनों के भीतर नक्शा तैयार करे राजस्व विभाग : डीसी

– एचएसआईडीसी व परिवहन विभाग द्वारा पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा नया आईएसबीटी

गुरूग्राम 17 जुलाई।
मिलेनियम सिटी में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयासों के तहत डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सीही गांव में प्रस्तावित आईएसबीटी के लिए चिन्हित लैंड साइट का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सेक्टर 36ए में 15 एकड़ जमीन पर दिल्ली के आईएसबीटी की तर्ज पर बस टर्मिनल बनाया जाएगा। डीसी के निरीक्षण दौरे में जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, एचएसआईडीसी के डीजीएम अरुण गुप्ता सहित मानेसर की तहसीलदार नवनीत कौर मौजूद रही।

15 एकड़ जमीन परिवहन विभाग को ट्रांसफर की जानी है
डीसी निशांत कुमार यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सेक्टर 36ए में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड(एचएसआईडीसी) के पास सार्वजनिक उपयोगिता के लिए लगभग 147 एकड़ जमीन है। जिसमें से पीपीपी मॉडल के तहत 15 एकड़ जमीन परिवहन विभाग को ट्रांसफर की जानी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त जमीन के बीच में एक हेली हब भी प्रस्तावित है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट विभाग अपनी व यात्रियों की सुविधा के हिसाब से 15 एकड़ जमीन को चिन्हित कर लें। उन्होंने तहसीलदार मानेसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व इलान मॉल के तरफ 15-15 एकड़ जमीन को चिन्हित कर उसका नक्शा शुक्रवार तक उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त नक्शे के आधार पर राज्य सरकार के पास दोनों विकल्प भेजे जाएंगे। जिसमें सरकार द्वारा एक नक्शे की मंजूरी मिलने के उपरांत प्रोजेक्ट की आगे की प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने बताया कि शहर के बीच बने पुराने बस अड्डे के भवन में

प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी
प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। बसों की आवाजाही के कारण भी यहाँ अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। चूँकि जिले की आबादी बढ़ रही है, इसलिए एक बड़े और अधिक आधुनिक आईएसबीटी की आवश्यकता थी।
जोकि जल्द ही धरातल पर फलीभूत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सीही गांव में बनने वाला यह नया आईएसबीटी
द्वारका एक्सप्रेसवे, एसपीआर, प्रस्तावित ग्लोबल सिटी, हेलीपोर्ट और दिल्ली-गुड़गांव राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे स्टेशन के करीब होने के चलते अधिक व्यवहार्य होगा।
जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत ने उपरोक्त प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीपीपी मॉडल पर तैयार किए जाने वाले इस आईएसबीटी में जमीन एचएसआईडीसी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं निर्माण का खर्च परिवहन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी परिवहन विभाग व 49 प्रतिशत हिस्सेदारी एचएसआईडीसी के पास रहेगी।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights