- विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने की संगठनात्मक नियुक्तियां
गुरुग्राम।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश प्रमुख गोयल ने दो संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेश प्रभारी रविंदर बलियाला व प्रदेश महामंत्री से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने विनोद कपूर और आरपी सिंह चौहान को प्रदेश कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया है.
नवनियुक्त सदस्य विनोद कपूर और आरपी सिंह चौहान गुरुग्राम के ही रहने वाले है. उन्हें इस पद पर नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि संगठन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सदा उचित मान-सम्मान मिलता है. उनकी नियुक्ति भी इसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए प्रदेश में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने, सफाई करके बेहतर माहौल बनाने की दिशा में काम करना है. नवीन गोयल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने पद की गरिमा को बनाकर रखते हुए संगठन के लिए काम करें, ताकि उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए रास्ता बने. संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगठन में उसी हिसाब से काम करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता भी संगठन के लिए अपना भरपूर योगदान देते है.
आरपी सिंह ने लगाये हैं 3 लाख पौधे
आरपी सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम में 3 लाख पौधे लगाए हैं. सीआरपीएफ कैंप, बीएसएफ कैंप, आरटीसी भोंडसी, पुलिस स्टेशन सेक्टर-5, सेक्टर-12 में पौधे लगाए हैं. वर्ष 2012 से पौधारोपण लगाने का अभियान चलाते रहे हैं. हर साल पर्यावरण बचाओ एक पौधा सब लगाओ अभियान के तहत पौधे लगाते हैं. लोगों को पौधे भी उपलब्ध कराते हैं. जहां पर पौधे लगाते हैं, वहां आसपास के लोगों को इसकी जिम्मेदारी देते हैं. उनके द्वारा लगाए गए फल वाले पौधे फल देते हैं और छाया वाले छाया दे रहे हैं.
आर्मी में रहकर भी पर्यावरण से जुड़े रहे विनोद कपूर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विनोद कपूर ने अपना कैरियर आर्मी से शुरू किया. इसके बाद लकड़ी उद्योग (टिंबर इंडस्ट्री) में भुटान, आसाम में रहे. मैनें आसाम के सभी जंगलों का भ्रमण किया. भुटान सरकार में पहुंचने के बाद वहां पर भी लकड़ी उद्योग में रखा गया. उसके लिए हर जंगल में जाना, लकडिय़ों की पहचान की. बाद में खुद का भी लकड़ी उद्योग लगाया. जिसमें दरवाजे, प्लाईवुड, ब्लैकबोर्ड बनाने जाते हैं. लकड़ी से संबंधित काम ही किया. प्लांटेशन का काम साथ में किया. नये, पुराने गुरुग्राम में करीब 7 साल से कर रहे हैं. पेड़ों की कटाई के सख्त विरोध हैं. हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. ऑक्सीजन शुद्ध मिलती है. पेड़ों से ही हमारा जीवन सुरक्षित है. अपनी टीम के साथ सामाजिक कार्यों में निरंतर लगे रहते हैं.