– एडीसी हितेश कुमार मीणा ने रैली को विकास सदन परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गुरूग्राम, 10 सितंबर।
विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले में स्वीप अभियान के तहत
लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को स्वीप व जिला रेडक्रोस सोसाइटी के तत्वाधान में विकास सदन परिसर से एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने दिव्यांग मतदाताओं की ट्राई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल दिव्यांग मतदाताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान, गुरूग्राम का अभियान स्लोगन के नारे लगाए। उक्त ट्राई साइकिल रैली सदर बाजार होते हुए सेक्टर 15 स्थित जिला रेडक्रोस कार्यालय में समाप्त हुई।
इस दौरान एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि जिला में आगामी 5 अक्टूबर को कोई भी मतदाता मतदान से अछूता ना रहे। इसके लिए स्वीप अभियान के तहत निरन्तर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी समानांतर रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस अभियान को और गति दी जाएगी। एडीसी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवा शक्ति का बड़ा महत्व है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने स्वीप अभियान में जिला की प्रत्येक यूनिवर्सिटी व कॉलेज में युवाओं को जागरूक करने के लिए इस पूरे माह का जागरूकता कलेंडर भी बनाया है। वहीँ आमजन में भी मतदान को लेकर एक विशेष उत्साह बना रहे, इसके लिए भी जागरूकता के विभिन्न माध्यमों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला रेडक्रोस सोसाइटी के सचिव विकास सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।