- पुलिस ने साकरस, दोहा, रवा एवं रीगड़ गावों में दी सट्टा खाईकी करने वालों को दबोचने के लिए दबिश.
फिरोजपुर झिरका
आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा खाई की करने वाले बुकियो को दबोचने के लिए पुलिस रात्रि को कई गावों में दबिश दी. पुलिस के गांव में पहुंचने पर सट्टा खाईकी करने वालों को पता लगते ही वे भाग गए.
बता दें आइपीएल क्रिकेट मैचों पर शहर के साथ-साथ गावों में भी करोड़ों का सट्टा युवाओं द्वारा लगाया जा रहा है. जिससे सट्टा खाईकी करने वाले बुकियों की मौज आ रही है. इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को मिलने के बाद रात्रि को थाना प्रभारी दयानंद ने अपनी टीम के साथ ब्लाक के सबसे बड़े गांव साकरस, रीगड़, दोहा में दबिश दी. लेकिन गांव में पुलिस की टीम के घुसते ही आइपीएल क्रिकेट मैचों का सट्टा लेने वालों को सूचना मिल गई और वे भाग गए. पुलिस अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
बताया जा रहा है कि आइपीएल का सट्टा लेने के लिए बुकियों को एजेंट जगह-जगह खड़े रहते है. जबकि इन लोगों ने कुछ ऐसे युवकों को भी हायर किया हुआ है जो कि इस बात की निगरानी रखते हैं कि कहीं पुलिस तो नहीं आ रही है. यदि पुलिस आती है तो उसकी सूचना ये अपने आकाओं को दे देते हैं और वे भाग जाते है.