नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद को बृहस्पतिवार को किरंज, नवाबगढ़, अड़बर, रायपुरी, जयसिंहपुर सहित दर्जन भर गांवो में जोरदार जन समर्थन मिला जिसमें सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी इनेलो आदि दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों ने बताया कि बीजेपी ने दस सालों में कोई विकास नहीं कराया और जो लोग सालों से बीजेपी सरकार में मलाई खा रहे थे उन्होंने रातों रात इनेलो का निशान लेकर स्वार्थ का परिचय दिया है। बार बार दल बदल करने वालों में अब जनता का विश्वास नहीं है क्योंकि ऐसे उम्मीदवारों की खुद की कोई विचारधारा नहीं होती, उनका मकसद सत्ता सुख भोगने तक सीमित रहता है।जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर किरंज गांव के अजीत, योगेंद्र, बृजलाल, सुबास आदि ने इनेलो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आस्था जताई। खुद कांग्रेस प्रत्याशी की मौजूदगी में वो कांग्रेस में शामिल हो गए।
वहीं नूंह की अरावली कॉलोनी में हाजी अब्दुल रहमान, हाजी एजाज, असलम, कयूम, अजीज, सहीद आजाद, नसीम, तुफैल, पप्पू, कयूम, इकबाल आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया।उधर नवाबगढ़ में पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद की मौजूदगी में जुबैर घासेडिया, वहीद चंदोलिया, मुफीद सरपंच, जहीर, भागे लालाराम, बाबरिया, जमशेद, महमूद, अफजल घासेडिया, हाजी अब्दुल, इस्लाम, अकबर नम्बरदार आदि ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।
विधानसभा के अड़बर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को जोरदार समर्थन मिला जहां कई दर्जनों लोगों ने इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया जिनमें चौधरी जमसेद ठेकेदार पूर्व सरपंच पद प्रत्याशी, ईल्यास ठेकेदार, सब्बू ठेकेदार, रसीद मेंबर, जावेद मेंबर, जैद मेंबर, रफीक मेंबर, अय्यूब ठेकेदार, आरिफ नंबरदार, अरशद डीलर, उम्मर, आसक, रमजान, ईसूप, इसब, जाकर, इदरीश, काला, समसु, जान मोहब्बत, न्याज मोहम्मद, रुकम, अजबल, रासिद, इनन्स, जैद, रुकम, जाबिर, इक़बाल, हसीन, वसीम, सम्मी, डॉक्टर, मुस्तकीम, आमिर, ईसूप, अकबर, हाजी फूल मोहम्मद आदि प्रमुख थे।
वहीं रायपुरी में भी कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का जोरदार समर्थन हुआ जहां दर्जनों लोगों जैसे
हाजी शरीक खां,हाजी मम्मन,रुकमुद्दीन,मास्टर उमर मोहम्मद,मजीद,याकूब,ताहिर, मास्टर शमस,तौफीक साहब,मुशर्रफ,जानू,आमीन, आसी, अतरा, जुहरु, मुस्तफा सरपंच, महबूब फोरमैन, अब्बास महमूद, खालिद, जान मोहम्मद, आस मोहम्मद, रमजानी, कमरुद्दीन, अरशद ठेकेदार, जमशेद, वकील, मुनासिब, एडवोकेट दिलशाद, सैकुल, वसीम,अनीस, अफरोज, इकबाल, पप्पू, खालिद, मुकीम ठेकेदार,दिलफरोज, हाजी कमरू,अलीम ठेकेदार आदि ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
जयसिंहपुर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन मिला जहां जमील अहमद, अनीश,मौज खां सरपंच, इस्ताक, महफूज,आबिद, साहुन,अल्ली, उमरशेद, लियाकत, यूसुफ,इरफान,हाजी रमजान,जानू नम्बरदार, खलील,मोहम्मद उमर नूह,हाजी शाहबु,अलाउद्दीन आदि विभिन्न दलों को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में दस सालों से बीजेपी सरकार है लेकिन नूंह जिले में कोई विकास कार्य नहीं किए गए क्योंकि सरकार की नीति नीयत दोनों ठीक नहीं थे। स्थानीय बीजेपी नेता अपने स्वार्थ के लिए इलाके के हितों को नजरंदाज करते रहे और जनता के हितों के विपरीत खड़े दिखाई दिए। उसी बीजेपी नेता ने बीजेपी सरकार में खूब मलाई मारी लेकिन अब बेटे के गले में इनेलो का निशान डालकर लोगों को भ्रमित करने की नीति पर काम कर रहे हैं लेकिन जनता इतनी जागरूक है कि उनके पुत्र की जमानत जब्त करने जा रही है क्योंकि बीते पांच साल तक इनका परिवार आम जन से बहुत दूरी बनाए हुए था।
आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी ने किसी भी वर्ग को कोई सौगात या विकास नहीं दिया बल्कि किसानों को मारा गया, आम जनता महंगाई से तंग है, भ्रष्टाचार चर्म पर है, यूवा बेरोजगार हैं, आम जन आज गुंडा राज की आहट रोज सुन रहा है और प्रदेश में कानून व्यवस्था शून्य है। दस सालों में नूंह जिला बहुत पीछे चला गया है अब कांग्रेस सरकार बनाना समय की जरुरत है ताकि विकास हो सके।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि इनेलो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इलाके और नूंह के हितों को ध्यान रखकर कांग्रेस को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी के मान सम्मान और समान विकास का ख्याल रखा जायगा।
*हरियाणा की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें ,ताकि हरियाणा की हर ताज़ी खबर आपको मिले सबसे पहले, न्यूज़ इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की वेबसाइट से जुड़ें हमारी ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू टियूब, सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर आपको मिलेगी हरियाणा की हर ताज़ी खबर सबसे पहले।