- डीसी निशांत कुमार यादव ने सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामले में लिया संज्ञान
- डीसी के जारी आदेशों में, एसडीएम गुरूग्राम होंगे कमेटी के अध्यक्ष, सीएमओ व एक्सईएन सिटी होंगे जांच कमेटी के सदस्य
गुरूग्राम, 19 अप्रैल
डीसी निशांत कुमार यादव ने सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में बिजली की आपूर्ति न होने के मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम गुरुग्राम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है. जिसमें अध्यक्ष के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तथा एक्सईएन सिटी, डीएचबीवीएन सदस्य होंगे और यह कमेटी शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीसी ऑफिस में जमा करेगी.
गौरतलब है कि गुरूग्राम के सेक्टर 10
स्थित नागरिक अस्पताल में बीते दिनों 18 घण्टे तक बिजली की आपूर्ति न होने का मामला सामने आया है. अस्पताल में आपात व्यवस्था के लिए जेनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस दौरान जेनरेटर को भी चालू नहीं किया गया. जिससे अस्पताल में चिकित्सकों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और आवश्यक टेस्ट व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य प्रभावित हुए. डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी मिलते ही मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए है. यह कमेटी मामले की जांच रिपोर्ट डीसी के समक्ष पेश करेगी.