- पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रूम बुकिंग के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल
रेवाड़ी, 20 अप्रैल
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं. उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को साझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है.
ये रहेंगी रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें
सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी. जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं. इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं. बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं. लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी.