- कोर्ट में तारीख पर आई महिला को लगी गोली
- कोर्ट में चारों तरफ मची अफरा-तफरी
- दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को घेरा
नई दिल्ली, 21 अप्रैल
देश की राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वकील की ड्रेस में एक अपराधी ने गोली चलानी शुरू कर दी. जहां कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया वही चार गोली अदालत में पेशी पर आई एक महिला को लग गई जिसके चलते चारों तरफ भगदड़ मच गई गोली चलाने वाला पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गायब हो गया.
जबकि अदालत में मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं इसके बावजूद भी हथियार लेकर कैसे घुस जाते हैं. दिल्ली पुलिस पर इस को लेकर सवाल खड़े होते हैं और जिन पुलिसकर्मियों की वहां ड्यूटी थी उन पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए जा रहे हैं. सूत्रों की माने अदालत में पेशी पर आई एक महिला को चार गोली लगी. गोली चलाने वाले ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसके चलते होटलों में भगदड़ मच गई वही पुलिस में भी साकेत कोर्ट की ओर भागने की होड़ लग गई. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है खबर लिखे जाने तक घायल महिला के नाम का पता नहीं चल पाया है और ना ही गोली चलाने वाले को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. आखिरकार कोर्ट परिसर में गोली क्यों चलाई इसका जवाब दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास भी नहीं है. कातिल आजकल पत्रकार और वकील बनकर आ रहे हैं गोलियाँ चला रहे हैं हत्या कर रहें हैं. दिल्ली साकेत कोर्ट में भी वो ही हुआ जो प्रयागराज में हुआ था.