
प्रियंका गांधी पर अनिल विज का तंज: “मॉडल की तरह जो पकड़ा दें, वह ले लेती हैं”
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 18 दिसंबर: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें एक “मॉडल” बताया। विज ने कहा, “जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ाई जाती है, उसी प्रकार प्रियंका गांधी का हाल है।”
यह टिप्पणी विज ने उस विवाद पर दी, जिसमें प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाले बैग के साथ नजर आई थीं। उस बैग पर “फिलिस्तीन आज़ाद होगा” लिखा था, जिस पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। विज ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है, मॉडलिंग करने वालों के हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है।”
सुरजेवाला पर कटाक्ष:
सुरजेवाला के बयान कि “पिछले 10 सालों में अंधभक्ति ने संस्थाओं को कमजोर किया है” पर पलटवार करते हुए विज ने कहा, “सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलामी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए।”
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बयान:
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने “वन नेशन-वन इलेक्शन” को सरकार का बेहतरीन निर्णय बताया। उन्होंने कहा, “बार-बार आचार संहिता लगने से काम रुक जाते हैं। इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना बेबुनियाद है। अब यह प्रॉपर्टी हाउस की है और हाउस ने ही इसे पास करना है।”
किसान आंदोलन और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई:
सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर मामले की सुनवाई और पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन पर विज ने कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गौर कर रहा है। हमें देखना होगा कि क्या फैसला आता है।”
कांग्रेस में कलह पर प्रतिक्रिया:
कांग्रेस में बढ़ती कलह और वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग पर विज ने कहा, “कांग्रेस का यह खेल चलता रहता है। यह छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट है।“