गुरुग्राम, 27 अप्रैल
मौसम पूर्वानुमान:- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 3 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को बीच-बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिट-पुट बूंदाबांदी की संभावना है परंतु 29 अप्रैल से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तथा अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवायाें से 29 अप्रैल देर रात्रि से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है. राज्य में इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
डॉ. मदन खीचड़ विभाग ध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय हिसार