

हरियाणा लगातार चौथे दिन घनी धुंध की चपेट में है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पानीपत, पंचकूला और कई अन्य जिलों में विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है। मौसम विभाग ने वैरी डेंस फॉग का अलर्ट जारी किया है।
धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, पुलिस ने लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर घनी धुंध के कारण बड़ा हादसा हो गया।
हादसा सुरेवाला चौक, उकलाना के पास हुआ। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
धुंध के कारण रात 9 बजे से ही विजिबिलिटी कम हो गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की बूंदों की तरह धुंध टपक रही है। इस स्थिति में सड़क पर वाहन चलाना बेहद खतरनाक है।
WhatsApp us