कांग्रेस और केजरीवाल पर किया तीखा प्रहार

मंत्री अनिल विज ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर दी बधाई,
अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी:
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए इसे भारत के पुनर जागरण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “500 वर्षों से भगवान राम के जन्मस्थान पर अनाधिकृत कब्जा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।”
सनातन पर चंद्रशेखर आजाद के बयान का दिया करारा जवाब
सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं, पर पलटवार करते हुए विज ने कहा, “सनातन को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है। जो सनातन को समझता है, वही इसकी परंपराओं और आयोजनों का महत्व जान सकता है। जिनको इसकी समझ नहीं है, उन्हें इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं।”
दिल्ली चुनाव पर कांग्रेस को घेरा
दिल्ली विधानसभा चुनावों के संदर्भ में विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी का हाल “न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी” जैसा है। उन्होंने कांग्रेस की महिलाओं को 2500 रुपये देने की “प्यारी दीदी योजना” पर कहा, “कांग्रेस जानती है कि वह दिल्ली में सत्ता में नहीं आएगी, इसलिए वे कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं।”
पंजाब के किसान आंदोलन पर केजरीवाल पर हमला
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विज ने आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “पंजाब की धरती पर किसान आंदोलन हो रहा है। केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते हैं, लेकिन आज तक आंदोलनरत किसानों से बात करने नहीं गए।”
विज ने किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत पर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न होने पर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार और केजरीवाल केवल चुनाव के समय ज्ञान बांटते हैं। आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 सालों में क्या किया? अब वह वादे कर रहे हैं कि सबको सुविधाएं देंगे, लेकिन शर्त यह है कि उन्हें दोबारा सत्ता में लाओ।”
मंत्री अनिल विज ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर इसे भारतीय संस्कृति का गौरव बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता पर तीखा प्रहार किया। विज ने जनता से जागरूक होने और सही नेतृत्व चुनने का आह्वान किया।