
सैफ अपनी आत्मरक्षा के लिए चोर से भीड़ गए
मुंबई 20 जनवरी – चाकू हमले के बाद अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और अब यह अनुमान लगाया जा रहा हैं
की आज सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये जा सकते हैं और पुलिस उनका बयान भी दर्ज़ कर सकती हैं बता दे की 16 जनवरी को
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास ने
सैफ पर ताबरतोड़ 6 बार वार किये इस दौरान सैफ अपनी आत्मरक्षा के लिए चोर से भीड़ गए अफरा – तफरी में सैफ को रात के लगभग 3 बजे अस्पताल
लाया गया लगभग 5 घंटे सर्ज़री के बाद सैफ की हालत गंभीर होने के कारन उन्हें ICU शिफ्ट कर दिया गया सर्ज़री के बाद सैफ अस्पताल में ही एडमिट हैं
और चिकित्सको ने भी किसी प्रकार की सुचना नहीं दी हैं की सैफ को कबतक घर भेजा जाएगा पर रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए यह दावा किया जा रहा हैं की सैफ को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती हैं।
कौन हैं आरोपी –
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी का पूरा नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) है। माना जा रहा हैं की वह बांग्लादेश से 6 महीने पहले पश्चिम बंगाल में मालदा जिला सीमा होते हुए भारत में घुसपैठ किया और मुंबई आया। शरीफुल बांग्लादेश में चल रहे आंतरिक उथल-पुथल के कारण बेरोजगार था। उसका वहां मुश्किल से गुजारा हो रहा था। इसलिए उसने अवैध रूप से भारत जाने का निर्णय लिया।
आज सैफ का बयान दर्ज़ कर सकती हैं पुलिस –
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आज पुलिस सैफ अली खान का बयान दर्ज़ कर सकती हैं
वही घटना को लेकर पुलिस ने करीना कपूर खान का बयान पहले ही दर्ज़ कर चुकी हैं बयान देते हुए करीना ने बताया की
चोर ने कुछ भी चोरी नहीं की हैं पर वह बहुत गुस्से में दिख रहा था।
आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार कर चुकी हैं पुलिस –
लगभग 72 घंटो की कड़ी छानबीन के बाद आरोपी शरीफुल पुलिस के गिरफ्त में आ गया मुंबई पुलिस और ठाणे शहर की कासारवडवली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए कथित हमले के संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया। ठाणे के हिरानंदानी एस्टेट के पास लेबर कैंप के पीछे छिपकर बैठा शरीफुल चोर को चकमा देने के लिए खुद को पत्तियों से ढक रखा था पर उसकी चाल नाकाम रही और शरीफुल पुलिस के गिरफ्त में आ गया।