मुंबई 22 जनवरी – बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना शर्मा अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं बीते दिन कंगना मीडिया के सामने
ब्लैक ड्रेस में बेहद हॉट तस्वीरें खिचवाती नज़र आयी कंगना शर्मा बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं जिन्होंने
ग्रेट ग्रैंड मस्ती से डेब्यू किया था साथ ही कंगना कपिल शर्मा शो और तू सूरज मैं साँझ पिया जी जैसे धारावाहिक में भी नज़र आयी थी
कंगना की प्रसिद्धि केवल उनके खूबसूरती से ही नहीं हैं कंगना सुखियों में बने रहने के लिए विवादों में भी बनी रहती हैं।
शादीशुदा मर्द से कर ली थी शादी –
कंगना शर्मा का नाम विवादों में तब भी आया था जब कंगना ने एक शादीशुदा मर्द योगेश से शादी रचा ली थी
जिसके बाद कंगना काफी ट्रोल भी हुई थी कंगना ने कहा था की परिवार के जिम्मेदारी के कारन उन्हें ये शादी ना चाहते
हुए भी करनी पड़ी थी कंगना का कहना हैं की जबसे वो पैदा हुई हैं तबसे ही उनका संघर्ष शुरू हो गया था।
भारत के इस राज्य से हैं कंगना का सम्बन्ध –
कंगना भारत के हरियाणा राज्य की रहने वाली हैं पर कंगना अब फ़िल्मी दुनिया में काम करने के लिए
मुंबई में ही रहती हैं और कंगना अपने सभी दुखो का कारण भी अपने गलत फैसलों को ही मानती हैं
और कंगना अब भी स्टारडम के लिए संघर्ष कर रही हैं।