दिल्ली 23 जनवरी – आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गयी है। जिसमें अभ्यर्थी तय लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तक आवेदन किया गया रेलवे की इस बड़ी भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं । इसके लिए अब आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी नहीं है। यह अर्हता इस भर्ती से हटा दी गई है ग्रुप डी में 32438 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है.
कम वैकेंसी पर छिड़ा आंदोलन –
वही इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का मानना हैं की 6 वर्षों बाद RRB Level 1 Exam के लिए बहुत कम पद लेकर आ रहा है। यह संख्या पर्याप्त नहीं है।
10वीं और ITI को अलग करें और भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाऍं जानी चाहिए जिसको लेकर सोसल मीडिया पर विवाद छिड़ गया हैं एवं वैकेंसी की संख्या काम से काम एक लाख करने की मांग की जा रही हैं छह वर्षो बाद इतने कम पदों पर बहाली से अभ्यर्थियों में आक्रोश हैं।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 से जुड़ी कुछ खास बातें–
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना ज़रूरी है.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 36 साल होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में हर महीने 18 हज़ार रुपये सैलरी मिलेगी. अनुभव बढ़ने के साथ-साथ उनकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल टेस्ट शामिल है.