गुरुग्राम : 01 फरवरी – दिनांक 23.01.2025 को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक सूचना गांव बिनोला, गुरुग्राम में एक प्लाट में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा FSL, सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। गांव बिनोला, गुरुग्राम के सरपंच ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 23.01.2025 को सुबह यह घूमने निकला तो उसको गांव बिनौला में खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके गले पर निशान थे, जिसकी किसी अज्ञात द्वारा हत्या करना प्रतीत हो रहा था। प्राप्त शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उपरोक्त अभियोग में मृतक के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में अभियोग अंकित मिला, जिसके आधार पर दिनांक 30.01.2025 को मृतक की पहचान राकेश निवासी महावीर एनक्लेव पालम, दिल्ली के रूप में हुई।
उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में कल दिनांक 31.01.2025 को 02 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अवनीश कुमार निवासी संदूपुर जिला कानपुर देहात (उत्तर-प्रदेश) व बॉबी कुमार निवासी नंगला बिहारा जिला कासगंज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अवनीश गुड फूड स्टोर कंपनी सैक्टर-53, गुरुग्राम में राईडर की नौकरी करता है तथा राकेश (मृतक) उस कंपनी में कैशियर की नौकरी करता था। आरोपी अवनीश ने वर्ष-2024 में दीवाली पर मृतक राकेश से 30 हजार रुपए उधार लिए थे जो उसको एक महीने में लौटाने थे, परन्तु अवनीश ने रुपए नही लौटाए। आरोपी अवनीश ने अपने उपरोक्त आरोपी बॉबी कुमार (टैक्सी चलाने का काम करता है) के साथ मिलकर राकेश की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार दिनांक 22.01.2025 की रात को इन्होंने राकेश को फोन करके शंकर चौक के पास बुलाया तथा पैसे देने के बहाने बॉबी की कार में बैठाकर उसको ले गए तथा पंचगांव चौक के पास जाकर कपड़े से गला दबाकर राकेश की हत्या कर दी और राकेश के शव को गांव बिनौला में एक खाली प्लाट में फेंक कर चले गए।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद की गई है।
आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड कर लिया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।