- नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट गांव मंदपुरा में अवैध कब्जों को हटाया
पटौदी, 9 मई (सैनी)
टौदी के गांव मंदपुरा में नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह ने शमशान घाट के रास्ते से अवैध कब्जों को हटाया. प्रशासन के इस कदम से अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा. सोमवार को जिला उपायुक्त के आदेश से पटौदी के नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था. ग्राम पंचायत मंदपुरा ने अवैध कब्जों को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया गांव में शमशान जाने के रास्ते में पांच लोगों ने अवैध रूप से कब्जे किए हुए थे. पंचायत द्वारा नोटिस दिए जाने पर दो लोगों ने स्वयं कब्जे हटा लिए. लेकिन तीन व्यक्तियों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए पंचायत ने दस मार्च को अवैध कब्जा हटाने का प्रस्ताव पास किया था. जिसके चलते सोमवार को नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अवैध कब्जे हटवाएं. इस दौरान पंचायत अधिकारी श्याम सिंह यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.