गुरुग्राम मानेसर 13 फरवरी। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से पहले मानेसर नगर निगम चुनाव में मेरे पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को मानेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की।
यादव ने कहा कि नीरज यादव का परिवार हमेशा संघर्षील रहा है और उनके परिवार के जिला परिषद के स्वर्ग में पूर्व अध्यक्ष राजश्री कृष्णा के विकास कार्यों को आज भी गुरुग्राम की जनता याद करती है इस परिवार ने कांग्रेस के लिए हमेशा संघर्ष किया है और कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने का भी काम किया है इस अवसर पर पलवल के पूर्व विधायक चौधरी बंसीलाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और गुरुग्राम मानेसर के नगर निगम प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कांग्रेस नीरज जैसे युवा की तलाश थी और नीरज पर कांग्रेस को पूरा भरोसा है और अब गांव मानेसर की पगड़ी का सवाल है क्योंकि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से मानेसर गांव की ताज सोपा है। इस तक को बरकरार रखने के लिए मानेसर और आसपास के गांव के युवा वर्ग और माता बहनों को नीरज को मेयर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
नीरज मानेसर लड़ेंगे कांग्रेस पार्टी की ओर से मेयर के चुनाव–
दलाल ने कहा मानेसर ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है और जो लोग कांग्रेस में रहकर मलाई खाकर भाजपा में मलाई दर पदों पर बैठे हैं उनको भी अब सबक सिखाने का समय आ गया है पूर्व मंत्री करण दलाल ने भाजपा को आधे हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी हरियाणा में 5 साल सरकार नहीं चल पाएगी क्योंकि नौ विधायकों गड़बड़ी करके हराया और जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और सुप्रीम कोर्ट से जल्दी एक बड़ा निर्णय आने जा रहा है जिससे कांग्रेस के हारे हुए जो विधायक जीतेंगे और भाजपा की सरकार गिर जायेगी ।
करण सिंह दलाल ने उन नेताओं पर राजनीतिक हमले की जो कांग्रेस की सीढ़ी चढ़कर बड़े हुए और आज उसी कांग्रेस की बुराई करने में लगे हुए हैं मानेसर के लोगों अब समय आ गया है उन लोगों को जवाब देने का और अपने बेटे नीरज यादव को जीतने का अगर अब की बार भी नगर निगम चुनाव में किसी प्रकार की कमी छोड़ दी तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी क्योंकि युवाओं का समय है और कांग्रेस का नेतृत्व भी युवा ही कर रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने की घोषणा-
कांग्रेस पार्टी के मानेसर नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार नीरज यादव ने कहा की जो मुझे कांग्रेस ने सम्मान दिया है मैं उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा और जो मानेसर गांव को जिम्मेवारी दी है उसका भी मैं आभारी रहूंगा उन्होंने कहा मैं राजनीति में नया हूं लेकर मेरे परिवार से राजनीति में संघर्ष करते रहे हैं कांग्रेस ने जो मुझे सम्मान की पगड़ी पहनाई है उसको कभी झुकने नहीं दूंगा और नगर निगम मानेसर की जनता को भी मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कभी उनके सर को झुकना नहीं दूंगा पगड़ी को झुकना नहीं दूंगा हमेशा उनके लिए संघर्ष करता रहूंगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक भिवानी, बादशाहपुर से विधानसभा के चुनाव लड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वर्धन यादव पटौदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी पर्ल चौधरी सहित कांग्रेस के वर्ष नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुझे जो पगड़ी कांग्रेस की ओर से बनाई गई है हमेशा सम्मान से रखूंगा,नीरज यादव-
कांग्रेस की बैठक के बाद कैप्टन अजय यादव ने कहा दक्षिणी हरियाणा ने भारतीय जनता पार्टी को हर बार सट्टा सोफी है मगर दक्षिणी हरियाणा को मिला क्या है आज मानेसर बिलासपुर के राष्ट्रीय फ्लाईओवर अभी तक नहीं बन पाए मानेसर में हर रोज दुर्घटनाएं घटती हैं लेकिन मानेसर के निवासियों के लिए रोड पर करने के किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है बिलासपुर में भी हर रोज सड़क दुर्घटना ही घट रही है मगर यहां के सांसद विधायकों को इससे कोई लेना-देना नहीं है जनता मरती रहे मात्रा उन्हें तो झूठ बोलकर राजनीति करनी है और लोगों की और लोगों की वोट हासिल करनी है अब मानेसर वासियों समय आ गया है अपने बेटे को आगे लाने का उन्होंने कहा मानेसर में नगर निगम की जरूरत नहीं थी यहां तो पंचायत के पैसे हड़पने के लिए नगर निगम बनाया गया और 5 साल हो बीत गए लेकिन चुनाव नहीं कराए क्योंकि अगर चुनाव करते जिस प्रकार से लूट का खसूट हो रही है वह बंद हो जाती।