हरियाणा, 11 मई
हरियाणा से लेकर राजस्थान तक अपनी मेहनत से बनाई है प्रॉपर्टी ,जवाहर यादव
विनोद नंबरदार के आरोप बेबुनियाद, अगर माफी मांगता है तो कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा
सेक्टर 83 मॉल से मेरा कोई लेना देना नहीं
गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने विनोद नंबरदार द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा मेरी दादा लाई मेरे परिवार की मेहनत मेरी मेहनत से मैंने अपनी प्रॉपर्टी बनाई है. जिसकी जांच हरियाणा सरकार भी मेरे आग्रह पर कर चुकी है . जांच में मेरी प्रॉपर्टी को लेकर मुझे क्लीन चिट मिली हुई है . अगर किसी को फिर भी कोई शक है तो वह दोबारा से जांच करा लें मैं तैयार हूं . उक्त शब्द मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा मेरे पास तीन प्रॉपर्टी राजस्थान में है और हरियाणा में भी हैं करोड़ों रुपए सरकार को टैक्स भी अदा करता हूं लेकिन मेरे साथी विनोद नंबरदार ने जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद है कहीं भी सच्चाई नहीं है.
खरीदी हुई प्रॉपर्टी को बेचकर और प्रॉपर्टी बनाई
ओएसडी जवाहर यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कुछ प्रॉपर्टी 2007 से मेरे परिवार के पास काफी प्रॉपर्टी थी और 2014 से पहले खरीदी गई थी और बेची गई थी जिसमें मुझे करोड़ों का फायदा हुआ था और उन्हीं पैसों से राजस्थान के अलावा अन्य हरियाणा के विभिन्न जिलों में प्रॉपर्टी खरीदी गई और प्रॉपर्टी का काम करना कोई गैरकानूनी नहीं है कुछ लोगों ने मेरे परिवार पर आरोप लगाए थे इसलिए मीडिया के सामने मुझे आना पड़ा.
विनोद नंबरदार माफी मांगता है तो मैं माफ करने के लिए तैयार हूं
मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा विनोद नंबरदार ने जिस तरह मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं मेरा परिवार उस से हताश हुआ है फिर भी अगर वह माफी मांगते हैं तो मैं कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा लेकिन मैंने लीगल नोटिस भिजवा दिया है अगर माफी नहीं मांगेंगे तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.
मुख्यमंत्री का ओएसडी बनने के बाद भी मैंने प्रॉपर्टी खरीदी है भेज है
जवाहर यादव ने कहा 2014 के बाद जब मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ओएसडी नियुक्त हुआ था उसके बाद भी मैंने प्रॉपर्टी खरीदी है और बेची है मेरा बेटा भी कारोबार करता है मैंने किसी प्रकार की अवैध रूप से संपत्ति नहीं बनाई फिर भी मैं जांच के लिए तैयार हूं केंद्रीय एजेंसी जांच कर ले हरियाणा सरकार द्वारा से जांच कर ले मैं पूरी तरह से तैयार हूं। जहां तक सेक्टर 83 मॉल की बात है मेरा उसमें कोई हिस्सा नहीं है.