पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम करनाल से अपनी जगह बदल कर दूसरी जगह चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। जबकि डिप्टी सीएम भी उचाना से भाग रहे और उसे जगह नहीं मिल रही.
उन्होंने कहा कि जब नेता अपनी जगह छोड़कर भाग रहे हैं तो कौन मैदान में लड़ेगा। सेनापति युद्ध में भाग जाए तो सैनिक क्या करेंगे.
दुष्यंत बेर को भी अंगूर कहकर बेच गया.
जयप्रकाश ने दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह तो इतना सयाना है कि बेर को भी अंगूर कहकर बेच रहा है। दाम तो अंगूर के ले रहा है और बदले में बेर दे रहा है। उसने तो हिसार को बेच दिया। एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बता रहा है। केंद्रीय उडड्न मंत्री ने मना कर दिया.इसलिए अब कभी कार्गो, कभी डोमेस्टिक कहता फिरता है.
जयप्रकाश ने कहा कि हिसार में जब कांग्रेस सरकार में एयरपोर्ट मंजूर हुआ था तो भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इसे जेवर में भेज दिया.दुष्यंत के खिलाफ एसआईटी की जांच चल रही है, लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला एक दूसरे पर तंज कस चुके हैं। अजय चौटाला ने जेपी को उनका नौकर कहा था। जो कि उनका ट्रैक्टर चलाता था। जबकि जेपी ने जवाब देते हुए कहा कि ये तो खुद उनके नौकर रहे चुके हैं.