
सनोज मिश्रा पर लगा रेप का आरोप।
यागराज के महाकुंभ से वायरल।
न्यु दिल्ली 31 मार्च।
होने वाली मोनालिशा पिछले कुछ दिनों से काफी लाइम लाइट में है , पर इन दिनों उनके फ़िल्मी दुनिया में नाम बनाने के सपनो पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है । दरअसल बात ऐसी है की, मोनालिशा को एक मूवी में काम करना था। जिससे वह अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करनी थी , पर उनकी मूवी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली की करीम थाना की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया गया है जो की. दर्शाता है की । मोनालिशा का फ़िल्मी दुनिया में आने का सपना कहि सपना ही न रह जॉए ।
सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप।
लड़की का सपना भी हीरोइन बनने का था।
आप को बता दे की डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर जो आरोप लगाए गए है, कोई आम आरोप नहीं है ,उन पर पीड़ित महिला को नशीले पदार्थ का सेवन कारवाके रेप किया गया है। एक छोटे से कसबे से आने वाली लड़की का सपना भी हीरोइन बनने का था पर उस लड़की को बर्गलले हुए ,उस निर्दोस लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़ित की मने तो साल २०२० में सनोज मिश्रा से मुलाखात हुई थी । साथ ही मिलने का जरिया भी टिकटोक और इंस्ट्राग्राम ही था तब वह उत्तर प्रदेश के झांसी में रहती थी । समय के साथ दोनों के बीच बात सुरु हुई फिर सनोज मिश्रा ने पीड़ित को बुलाया जब लड़की आने से मना किया तो , उसे डरा धमका कर समाजिक दबाव बनाया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी डायरेक्टर ने दी।
फिल्म का लालच दे कर करता था , पीड़ित का शोषण।
पीड़ित ने ( FI R )में जानकारी देते हुए बताया की उसे फिल्म में काम देने का लालच दे कर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया जाता था ,उस पर आरोप है । की आरोपी उसे पहले एक रिसोर्ट में ले जाता फिर नशीने पदार्थ खिला कर पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया और इसका विडिओ भी बनाया गया। फिर विरोध करने पर उसे धमकाया गया । साथ ही शादी का भी झांसा दिया, पीड़ित को कई अलग -अलग जगह पर बुलाकर दुष्कर्म किया गया ।
सनोज मिश्रा मोनालिशा को सीखा रहे थे ,” ऐक्टिंग ।
मोनालिशा के बहुत से वीडियो में देखा गया था। की वह सनोज मिश्रा से ऐक्टिंग सीख रही थी । उन दिनों मोनालिशा को ऐक्टिंग सीखने के वीडियो भी सोसल मिडिया में बहुत ज्यादा वायरल हो रहे थे। और अपने साथ मोनालिशा को कई जगह और इवेंट में अपने साथ ले कर जाते हुए देखा गया था । सनोज मिश्रा की अपकमिंग मूवी दी डायरी ऑफ़ २०२५ में ही मोनालिशा को लॉन्च करने वाले थे । इसी के लिए मोनालिसा को ट्रेनिंग भी दिया करते थे । ट्रेनिंग देने को वीडियो भी काफी यरल हुए थे।
अब सोसल मिडिया पर लोग कर रहे है ” ट्रोल ।
आप को बताते चले की जब से सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर पब्लिक हुई है तब से ही सोसल मिडिया में लोगो ने मोनालिशा को ट्रोल करना सुरु कर दिया है । साथ ही किछ लोगो ने तो मोनालिशा के ऊपर काफी आरोप भी लगाया है । ये तो पता नहीं की अब मोनालिशा का फ़िल्मी भविष्य क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेग की क्या होगा । पर सनोज के ऊपर जो आरोप लगे है ,वो कोई मामूली नहीं है । इससे निकल पाना आशन नहीं होने वाला है ।
दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत।
आप को बताते चले की गिरफ्तारी के बाद डायरेक्टर ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी । जो की हाई कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज करते हुए सनोज मिश्रा को पुलिस की कस्टीडी में ही । रखने का आदेश दिया है । एक तफ जहा उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट से झटका मिला है तो । दूसरी तरफ लोगो ने भी काफी मात्रा में ट्रोल कर रहे है। जो की उनके फिंल्मी कैरियर के लिए किसी हालत में सही नहीं है । अब देखने वाली बात यह होगी की उनकी मुस्किले कब तक में काम होगी । अब तो सवाल यह भी है की इनकी मुसकित काम होंगे या फिर नहीं।