- जिला प्रशासन की ओर से हरसरू के नायब तहसीलदार ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि
गुरुग्राम
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवी दत्त की धर्मपत्नी संतो बाई का आज 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गांव हरसरू में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
संतो बाई के पति स्वर्गीय देवी दत्त 1941 में ब्रिटिश सरकार की फौज में भर्ती होकर 1943 में आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई तथा सन् 1946 में घर आए। घर आने के बाद उन्होंने 505 आर्मी बेस वर्कशॉप नई दिल्ली में सेवा देते हुए 1978 में सेवानिवृत्त हुए तथा गांव में सामाजिक कार्य करते हुए 1980 में स्वर्ग सिधार गए.
संतो बाई अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गयी हैं। जिसमें उनके लड़के गोविंद शर्मा, राधेश्याम, पुरुषोत्तम, लक्ष्मी नारायण, हरि शंकर तथा एक बेटी गायत्री देवी सहित पोते -पोती व पड़पोते शामिल है.
स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से हरसरू के नायब तहसीलदार आशीष मलिक ने पुष्प चक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से समिति के सदस्यों कपूर सिंह दलाल व दीपक बेनीवाल सहित आसपास के इलाके से आए हुए गणमान्य सैकड़ों लोगों ने अपने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.