- राजपूत वाटिका के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गुरुग्राम . मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अचानक राजपूत वाटिका में पहुंचे और समाज के लोगों से राजनीति को लेकर विचार विमर्श किया वही राजपूत समाज की मांग पर राजपूत वाटिका की भूमि को रिलीज करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए .
राजपूत वाटिका सभा के अध्यक्ष तिलक राज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ही विश्वास था. कि वह राजपूत समाज की पीड़ा को समझेंगे और जो वर्षों से राजपूत वाटिका गुरुग्राम दिल्ली रोड पर बनी हुई है उसकी भूमि को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही रिलीज कर सकते हैं वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज समाज के लोगों के सामन अधिकारियों को रिलीज करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजपूत वाटिका में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा हिंदुस्तान में राजपूत समाज का स्वर्ण अक्षरों में इतिहास दर्ज है किसी को बताने की जरूरत नहीं है . इस समाज ने देश को काफी कुछ दिया और अभी भी दे रहा है इस से समाज के बड़े बड़े राजा हुए और प्रजा की सेवा की . उन्होंने कहा देश में अगर कोई समाज योद्धा के नाम से पहचाना जाता है वह राजपूत समाज और इस समाज ने देश की रक्षा के लिए देश की विभिन्न सीमाओं पर अपने बेटे बेटियों को सेना में भर्ती कर भेजा हुआ है जो आज देश की सुरक्षा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा देश में राजपूत समाज का नाम आदर सहित लिया जाता है क्योंकि समाज ने देश की आजादी में बढ़ चढ़कर भाग लिया और देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को भी निछावर कर दिया ऐसे योद्धा समाज पर हमेशा देश को गर्व रहेगा। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री का घर हमेशा खुला रहेगा और जो राजपूत समाज की ओर से मांगे है उनको भी पूरा किया जाएगा.
राजपूत सभा के अध्यक्ष तिलक राज सिंह चौहान ने अपनी कमेटी के साथियों के अलावा समाज के अनेक समाजसेवी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता कार्यकर्ताओं से बैठक कर फैसला लिया है कि वह जल्दी चंडीगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों से मुख्यमंत्री के आदेश पर राजपूत वाटिका भूमि को रिलीज कराने के लिए जल्द मिलेंगे.