
2 महिलाओं सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 13 अप्रैल 2025 — साइबर अपराध और फर्जी कॉल गर्ल रैकेट की आड़ में लूटपाट की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के चकरपुर क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर बुलाया गया और उसके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि ऑनलाइन रूप से पैसे भी लूट लिए गए। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
🔎 क्या है मामला?
पीड़ित व्यक्ति ने 12 अप्रैल को पुलिस चौकी चकरपुर, थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह एक होटल में रुका हुआ था और रात को इंटरनेट पर कॉल गर्ल की जानकारी खोजकर एक व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया। कुछ देर बाद होटल के पास एक कार आई, जिसमें वह बैठ गया।
जैसे ही वह कार में बैठा, कार में सवार 4 युवकों और 2 महिलाओं ने उससे पैसे की मांग शुरू कर दी। जब उसने इंकार किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और पासवर्ड पूछकर उसके खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। इसके बाद पीड़ित को बीच रास्ते में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
🚓 6 आरोपी गिरफ्तार, चाकू और कार बरामद
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-43 की टीम के माध्यम से सैक्टर-39 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
-
मुस्कान, निवासी: बावड़खेड़ा, जिला जसपुर (उत्तराखंड)
-
ललिता, निवासी: नंगला माई, जिला एटा (उत्तर प्रदेश)
-
सौरभ अरोड़ा, निवासी: घाडसाजा, जिला गंगानगर (राजस्थान)
-
प्रदीप मीणा, निवासी: ब्यौर, जिला सीकर (राजस्थान)
-
सोनू चौधरी, निवासी: डाकपुरी, जिला अलवर (राजस्थान)
-
जयप्रकाश शर्मा, निवासी: मालाखेड़ा, जिला अलवर (राजस्थान)
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई कार और एक चाकू बरामद किया गया है।
⚖️ आरोपी पहले भी रहे हैं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी प्रदीप मीणा पर पहले से गुरुग्राम में लूट का मामला दर्ज है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।
🔍 पुलिस रिमांड पर भेजे जाएंगे आरोपी
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके और वारदात में प्रयुक्त अन्य सामग्री व मोबाइल फोन आदि की बरामदगी की जा सके।
पुलिस का कहना है कि अभियोग अनुसंधानाधीन है और जल्द ही पूरी गैंग से जुड़ी कड़ियों को उजागर किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।