
गुरुग्राम के मानेसर में उद्योगपतियों से संवाद, बजट के बाद योजनाओं की दी जानकारी
📍 गुरुग्राम, 18 अप्रैल 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम के मानेसर स्थित भारतीय कॉर्पोरेट मामले संस्थान में आयोजित एक अहम बैठक में कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में हरियाणा को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा महत्वपूर्ण भागीदार बनेगा।
🔹 उद्योग बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के लिए 129% की रिकॉर्ड वृद्धि करते हुए बजट को 1848 करोड़ 12 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है। इसका उद्देश्य निवेश, उद्यमिता और औद्योगिक आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना है।
🔹 श्रमिक कल्याण पर भी विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रही है। इस वित्त वर्ष में सभी औद्योगिक क्षेत्रों में 300 अटल किसान श्रमिक कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है ताकि श्रमिकों को उचित मूल्य पर पौष्टिक भोजन मिल सके।
🔹 मेक इन हरियाणा: निवेश को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर ‘मेक इन हरियाणा’ को बढ़ावा दिया जाएगा। हरियाणा पहले ही जीएसटी संग्रह में देशभर में पांचवें स्थान पर है। इसकी भौगोलिक स्थिति दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से जुड़ाव के कारण उद्योगों के लिए उपयुक्त है।
🔹 निवेशकों के लिए आसान प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एंटरप्राइजेज एंड एम्प्लॉयमेंट पॉलिसी 2020 और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के माध्यम से राज्य में निवेशकों को 15 दिन में अनुमतियां मिलती हैं। यह प्रक्रिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा को अग्रणी बना रही है।
🔹 नई औद्योगिक टाउनशिप की घोषणा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर राज्य में 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMTs) विकसित की जाएंगी। इसके लिए भूमि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से दर्ज की जाएगी। ये टाउनशिप विश्व स्तरीय स्मार्ट औद्योगिक पार्क के रूप में तैयार होंगी।
🔹 स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सेंटर
बजट में हर औद्योगिक एस्टेट में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया है, ताकि युवा उद्यमियों को बुनियादी सुविधाएं, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता मिल सके।
🔸 छह महीने में बदलेगी औद्योगिक संपदाओं की तस्वीर
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों, सीवरेज और स्वच्छता से जुड़े कार्यों के टेंडर जारी हो चुके हैं। अगले छह महीने के भीतर इन क्षेत्रों का रूप बदल जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक नई औद्योगिक नीति पर काम चल रहा है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
🔸 पर्यावरण संरक्षण में उद्योगों की भूमिका
राव नरबीर सिंह ने उद्योगपतियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील करते हुए पॉलीथिन के स्थान पर वैकल्पिक पैकेजिंग समाधानों की खोज करने को कहा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
🔸 बैठक में उपस्थित रहे गणमान्य
इस अवसर पर पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार प्रवीण अत्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव, और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जैसे एचएसआईआईडीसी एमडी सुशील सारवान, डीसी अजय कुमार, पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, और नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग मौजूद रहे।