
नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2025 | महाराष्ट्र में असंभव वोटिंग आंकड़े, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में हालिया हुए मतदान को लेकर आंकड़ों पर संदेह जताते हुए कहा कि दो घंटे में 65 लाख वोटिंग संभव नहीं है।
🧮 “2 घंटे में 65 लाख वोटिंग, कैसे?” – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा:
“मैं कई बार कह चुका हूं कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक का आंकड़ा बताया। उसके बाद 5:30 से 7:30 बजे के बीच आयोग के अनुसार 65 लाख वोटिंग हुई। यह नामुमकिन है।”
उन्होंने तर्क दिया कि एक वोटर को औसतन 3 मिनट लगते हैं वोट डालने में, ऐसे में यदि इतने लोग वोट डालते, तो रात 2 बजे तक लाइन लगी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा दृश्य कहीं नजर नहीं आया।
🎥 वीडियोग्राफी की मांग पर आयोग का इनकार
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि जब कांग्रेस ने चुनाव की वीडियोग्राफी की मांग की, तो चुनाव आयोग ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया। उनका आरोप है कि आयोग ने न सिर्फ मांग ठुकराई बल्कि कानून में बदलाव कर दिया ताकि भविष्य में इस पर सवाल न उठाए जा सकें।
🗨️ चुनाव पारदर्शिता पर बड़ा सवाल
राहुल गांधी के इस बयान के बाद चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से इस आरोप पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।