चंडीगढ़:इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा के जिला मेवात के ऐतिहासिक गांव सिंगार से 24 फरवरी को शुरू हुई हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को आज 3 माह का समय पूरा हो गया है। इस उपलक्ष्य में इनेलो की सोशल मीडिया टीम द्वारा ‘हैशटैग हरियाणा परिवर्तन यात्रा’ के नाम से ट्वीटर ट्रैंड चलाया गया। ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह ट्वीटर ट्रैंड नेशनल लेवल पर कई घंटों तक दूसरे नंबर पर ट्रैंड करता रहा। पविर्तन यात्रा का यह अभियान नेशनल लेवल पर ट्रैंड करने से यह साफ हो गया है कि देश और प्रदेश के लोगों में भाजपा के खिलाफ भयंकर गुस्सा है।
गांव-गांव में इस यात्रा को जन-जन का समर्थन मिल रहा है। विशेष बात यह है कि सार्वजनिक मंचों से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर आज इसी यात्रा की चर्चा चल रही है। अभय सिंह चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आज हरियाणा के मुद्दे छाए हुए हैं। बुधवार को बेशक नए संसद भवन का उद्घाटन था और यह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था, पर चौधरी अभय सिंह चौटाला द्वारा तथ्यात्मक रूप से किए गए ट्वीट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यात्रा के पहले दिन से लेकर अब तक उन्होंने जनता के बीच रहकर ना सिर्फ उनकी समस्याओं को करीबी से जाना है, बल्कि सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बुरा हाल भी अच्छे से देखा है।
साढ़े 8 साल के शासन में सरकार के काम धरातल पर दिखाई नहीं देते। हर कोई सरकार से खफा है। लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्होंने जो वायदे-घोषणाएं की थी, उसको लागू नहीं किया। गरीबों के पीले कार्ड काट दिए, बुजुर्गों की पैंशन काट दी, परिवार पहचान पत्र में गरीबों की सालाना आय लाखों में दर्शा दी, निजी उद्योगों पर एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला आदि ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर सरकार जनमानस की अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाई। हर किसी को अब यही लगता है कि प्रदेश और प्रदेशवासियों का भला कोई कर सकता है तो वह इनेलो पार्टी है। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने इन तीन महीनों की यात्रा में प्रदेश के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 45 विधानसभा क्षेत्र कवर कर लिए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने चौ. अभय सिंह चौटाला को सिर माथे रखा। हर किसी से उन्हें सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद मिला। यही कारण है कि इनेलो कार्यकर्ता जोश और उत्साह से लबरेज हैं और चौधरी अभय सिंह चौटाला आसमान से बरसती आग की परवाह किए बगैर निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं।