
गुरुग्राम 13 मई 2025 – गुरुग्राम के IMT मानेसर इलाके में आपसी कहासुनी के चलते एक मजदूर द्वारा अपने साथी की पत्थर मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रवि (निवासी पिनाना, सोनीपत) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी जवाहर उर्फ कट्टपा, जिला दमोह (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है।
घटनाक्रम
-
दिनांक 12 मई को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-8 IMT मानेसर के DRI चौक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें थीं।
-
पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, FSL, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
-
मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों की जानकारी ली गई, जिसके आधार पर भाई ने शव की पहचान की और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गिरफ्तारी और पूछताछ
-
थाना सेक्टर-7 IMT मानेसर व अपराध शाखा मानेसर की संयुक्त टीम ने तेज़ी से जांच करते हुए आज 13 मई को आरोपी जवाहर को गिरफ्तार कर लिया।
-
पूछताछ में पता चला कि दोनों मजदूर थे और एक ही किराए के मकान में रहते थे। 12 मई की रात दोनों ने पास के ठेके से शराब पी और किसी बात पर झगड़ पड़े।
-
झगड़े के दौरान आरोपी ने रोड के किनारे पड़े पत्थर से रवि के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
-
पुलिस ने हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-
आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व अन्य सबूत बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-
केस अभी अनुसंधानाधीन है, और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।