
देखिए मानेसर तहसील में कैसे होता है खेल।
डीलर की जीपीए ब्लड रिलेशन से बाहर के लोगों के नाम भी कर दी जाती है
मानेसर गुरुग्राम 18 मई।
हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर में सरकार की शक्ति के बावजूद भी अधिकारी बाज नहीं आ रहे और सरकार के सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे मगर किसी का भी ध्यान नहीं है।
मामला गुरुग्राम मानेसर तहसील का है जहां पर तहसील में प्रॉपर्टी की खरीद फरोक में प्रॉपर्टी डीलर सेल डीड की जगह सरकारी ड्यूटी बढ़ाने के मकसद से जीपीए करवा रहे हैं जिसके चलते जहां हरियाणा सरकार के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है वही सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है मगर तहसील में बैठे अधिकारी ,कर्मचारी सरकार को भी अंधेरे में रखे हुए हैं और अपनी जेब भरने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। जिससे सरकार को घाटा तो हो ही रहा है वही प्रशासनिक अधिकारियों की भी आदेशों की जजियां उड़ाई जा रही है वैसे तो मानेसर तहसील कई बार हरियाणा प्रदेश में विवादों में रह चुकी है इस तहसील के तहसीलदार कई बार सरकार के निशाने पर आ चुके हैं और निलंबित तक हो चुके हैं लेकिन मानने को तैयार नहीं है अपनी मनमर्जी और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
अधिकारी, कर्मचारी सरकार को तो चुना लगाए रहे हैं
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार 16 में को यानी शुक्रवार के दिन तीन वासिका नंबर 35,38,40 के अलावा कई ऐसे जीपीए किए गए हैं अगर इनकी जांच होती है एक बड़ा मामला सामने आ सकता है क्योंकि तहसील में बैठे अधिकारी, कर्मचारी सरकार को तो चुना लगाए रहे हैं लेकिन मोटी रकम भी वसूल रहे।
देखिए मानेसर तहसील में कैसे होता है खेल।
मानेसर तहसील में बैठे कर्मचारी अधिकारी कैसे खेल करते हैं यह आपको हम समझते हैं अगर कोई आम व्यक्ति तहसील में रजिस्ट्रेशन के लिए जाता है तो उसे कहा जाता है कि ब्लड रिलेशन से बाहर की जीपीए सरकार में बंद की हुई है लेकिन जब कोई प्रॉपर्टी डीलर तहसील में जाता है और अधिकारियों के साथ मोटी सांठगांठ करता है तो प्रॉपर्टी डीलर की जीपीए ब्लड रिलेशन से बाहर के लोगों के नाम भी कर दी जाती है इस प्रकार से सरकार तो करोड़ों रुपए का घाटा हो रहा है लेकिन अधिकारियों की जब प्रॉपर्टी डीलर द्वारा जेबे गर्म कि जा रही है।
क्या जिला उपाय को जानकारी नहीं है।
ऐसे में आवाज उठने लगी है क्या गुरुग्राम में बैठे जिला उपयुक्त अजय कुमार को मानेसर तहसील में हो रहे जीपीए को लेकर खेल की जानकारी नहीं है ऐसा नहीं हो सकता जानकारी हो सकती है लेकिन जिला उपयुक्त शायद नजर अंदाज कर रहे हैं या उन्हें कुछ और बताया जा रहा है लेकिन मानेसर तहसील में इस प्रकार से हो रहे भूमि को लेकर खेल अब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ तक पहुंच गया है राजस्व विभाग के मंत्री तक भी यह मामला अब तेजी पकड़ता जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं की जो भी तहसीलदार तहसील में नियुक्त होता है कहीं ना कहीं किसी न किसी नेता या मंत्री के इशारे पर होता है या मंत्री या विधायक का रिश्तेदार होता है जिसे गलत काम करने में जरा भी संकोच नहीं होता जिससे सरकार को घटा हो या सरकार द्वारा बनाए गए नियम तार तार होते।