
पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन
विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीकों व योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
गुरुग्राम, 20 मई- लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के अधीन पशु विज्ञान केन्द्र, गुरुग्राम द्वारा 13 मई से 19 मई 2025 तक सात दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दुग्ध उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक विधियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने गाय और भैंस की उन्नत नस्लों, उनके उत्पादन व स्वभाव संबंधी गुणों, डेयरी पशुओं के आवास प्रबंधन, संतुलित पोषण, आंतरिक एवं बाह्य परजीवियों की रोकथाम, प्रजनन संबंधी समस्याओं के समाधान, टीकाकरण की अनिवार्यता एवं पशु उत्पादों के विपणन पर विस्तृत जानकारी दी।
ऋण सुविधाओं एवं सब्सिडी संबंधी जानकारी प्रदान की,
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ-साथ बैंकिंग क्षेत्र व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी सहभागिता की। उन्होंने प्रतिभागियों को पशुपालन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं सब्सिडी संबंधी जानकारी प्रदान की, जिससे वे व्यवसायिक रूप से लाभान्वित हो सकें।
समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं पशु विज्ञान केन्द्र, गुरुग्राम के प्रभारी डा. कृष्ण कुमार यादव ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों, उपलब्धियों एवं प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वृहद बाजार में पशु उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय पशुपालकों के लिए व्यवसायिक संभावनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी।