
देखिये आज कल बीजेपी विधायक अपने कर्मकांडों के लेकर बड़े सुर्खयों में छाए रहते है एक बीच एक नेता जी बीजेपी के नचनियों के संग अश्लील डांस करते दिखे और उसे गोद मे झुलाते दिखे और ओही दूसरी और वीडियो वायरल होने पर बोलने लगे की मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अब जो खबर सामने आ रही है वो कर्नाटक में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना की है जिनपर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है जी हां ये आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि कोई भी महिला अपनी इज़्ज़त इस तरह तो नहीं उड़ाएगी झूट बोल कर। दरअसल महिला ने बताया है की मेरे साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है और इसके बाद महिला के मुँह पर बड़े बेशर्मी के साथ पेशाब किया। चलिए जानते है पूरी कहानी कर्नाटक में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना और पर उनके साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है आपको बता दें की 40 वर्षीय पीड़ित महिला ने उन पर सामूहिक बलात्कार करने, उसके चेहरे पर पेशाब करने और उसे जानलेवा वायरस का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है ये जानकारी हमे विगत बुधवार को मिली आपको बता दें की महिला ने आरोप लगाया की मेरे साथ बीजेपी के विधयक और इनके कार्यकर्ता ने मिलके एक साथ रेप किया इस दौरान चौकाने वाली बात ये रही की ये महिला जिसका रेप हुआ है ये भी बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा करती है। ये घटना 11 जून 2023 की हालांकि इस पुरे दुष्कर्म में थे 4 आरोपी लेकिन चौथे का अभी तक पता नहीं है कुछ भी उसके खोज में पुलिस लगी है लेकिन साल ये है की ये मामला इतना लंबित कैसे रहा और बी कैसे अचानक से 2025 में आ गया उस 40 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है की पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि कार्यालय पहुंचने के बाद विधायक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके इनकार करने के बावजूद उसके कपड़े उतार दिए और उसे धमकी भी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वे उसके बेटे को मार देंगे. एफआईआर में कहा गया है कि मुनिरत्ना ने कथित तौर पर दो लोगों को उसके साथ बलात्कार करने का निर्देश दिया