
लखनऊ, 24 मई।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव श्री सम्राट चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आम किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अपने पत्र में उन्होंने अवगत कराया कि हाल ही में आए भयंकर आंधी-तूफान के कारण लखनऊ सहित प्रदेश के अनेक जिलों में आम की फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा से न केवल आम के किसान, बल्कि आम व्यापार से जुड़े व्यापारी भी भारी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं।
श्री चौहान ने पत्र में विशेष रूप से लखनऊ जनपद के मलिहाबाद और सरोजिनी नगर क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन इलाकों में आम की विविध किस्मों की अच्छी-खासी पैदावार होती है, और प्रदेश के अन्य हिस्सों में आमों की आपूर्ति मुख्यतः यहीं से होती है। इन क्षेत्रों के अधिकांश किसान आम की खेती पर ही निर्भर हैं और यह नुकसान उनके जीवन-यापन को संकट में डाल सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रभावित किसानों की फसल का शीघ्र सर्वेक्षण कराया जाए और उन्हें उपयुक्त मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें। श्री चौहान ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द सहायता नहीं दी गई, तो अनेक किसान और उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच सकते हैं।