
आचार्य लोकेशजी, आयुष मंत्री, ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए वेबिनार को संबोधित किया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, समान स्वास्थ्य के लिए योग’ – आयुष मंत्री जाधव
नई दिल्ली, 27 मई 2025: अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य लोकेशजी, आयुष मंत्री श्री प्रताप राव जाधव, CCRYN के निदेशक डॉ राघवेंद्र राव, MDNIY के निदेशक डॉ काशीनाथ समगंडी, INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के लिए वेबिनार आयोजित कर दिशा निर्देश जारी किए |
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, समान स्वास्थ्य के लिए योग’ है।
विश्व शांतिदूत आचार्यश्री लोकेश जी ने कहा कि भारत के प्राचीन ज्ञान योग को समस्त विश्व अपना रहा है, योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी है | योग एवं ध्यान के माध्यम के मानसिक शांति एवं विश्व शांति दोनों संभव है | भारत में हजारों स्थानों व संस्थाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा | उन्होने कहा कि विश्व शांति केंद्र स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा |
आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि 21 जून 2025 को वैश्विक स्तर पर मनाए जाने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, समान स्वास्थ्य के लिए योग’ है। जनमानस को योग व पर्यावरण से जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में काम करेगा। उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने के लिए आयुष मंत्रालय में रेजिस्ट्राशन कराएं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें |
हर स्तर पर योग और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डॉ राघवेंद्र राव ने कहा कि आयुष मंत्रालय ऑनलाइन न्यूजलेटर के मध्याम से हितधारकों की भागीदारी को मजबूत करना, सरकारी निकायों, योग संस्थानों, शैक्षिक संगठनों और वैश्विक मिशनों को एक साझा दृष्टिकोण के तहत लाना चाहता है। मंत्रालय इस मंच का उपयोग अभिनव अभियानों, योग ऐप जैसे डिजिटल उपकरणों और वर्ष के लिए शुरू की गई विशेष थीम ‘योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ को उजागर करने के लिए भी करेगा।
डॉ काशीनाथ समगंडी ने कहा कि राष्ट्रव्यापी IDY कार्यक्रम के आयोजकों को आयुष मंत्रालय एवं MDNIY सहयोग मिलना महत्वपूर्ण है, हजारों की संख्या में आयोजकों का उत्साह समाज के हर स्तर पर योग और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर ने कहा कि योग को मानवता को एकीकृत करने वाली शक्ति बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है |