- ग्रीष्मकालीन शिविर व हॉबी कक्षाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका – निशांत यादव, उपायुक्त
- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक जैकबपुरा के परिसर में हो रहा है निशुल्क रजिस्ट्रेशन
गुरुग्राम
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल नेतृत्व में वह उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री निशांत कुमार यादव (आईएएस) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीणा (आईएएस) के आदेश अनुसार गुरुग्राम जिले में बच्चों के सर्वांगीण विकास को मद्देनजर रखते हुए ग्रीष्मकालीन शिविर एवं हॉबी कक्षाएं दिनांक 1 जून 2023 से 30 जून तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में निशुल्क चलाई जा रही है.
जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास मानसिक विकास एवं बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर बाल कल्याण परिषद मंच के माध्यम से गतिविधियां आयोजित करता रहता है इसलिए योगा, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के बच्चों को सूचना भिजवा दी गई है और ज्यादा से ज्यादा बच्चे साल है इस तरह की अभिभावकों, अध्यापकों से अपील है।