
किसानों को डरना धमकाना मेवात पुलिस का रवैया ठीक नहीं है, राकेश टिकैत
रात्रि के समय खेतों से भागते हुए नजर आए किसान।
गुरुग्राम, मेवात 8 जुलाई।
राजस्थान के साथ लगते हुए हरियाणा प्रदेश के सोहना आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय करीब 2,30 पर भारी पुलिस बल के जवान दो डीएसपी के नेतृत्व में सोते हुए किसानों की टेंट में पहुंचे और वहां पर टेंट को उखाड़ गाड़ी में डाल दिया सोते हुए किसानों की जैसे ही आंख खुली किसानों में भगदड़ मच गई और मस्जिद के द्वारा हर गांव में अलॉटमेंट किया गया की रात्रि के समय पुलिस अत्याचार कर रही है जैसे ही मस्जिदों के माध्यम से लाउडस्पीकर से एलॉटमेंट हुआ तो भारी संख्या में सोई हुई महिलाएं बच्चे पुरुष किसानों के लगे हुए टेंट की तरफ दौड़ पड़ी लेकिन कोई भारी पुलिस ने महिलाओं को बच्चों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे रात्रि के समय ही छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं पुरुष खेतों में दौड़ते हुए नजर आए वहीं पुलिस भी रात भर किसानों के टेंट कलर जनरेटर सभी को गाड़ियों में भरकर ले गई वहीं कुछ किसानों को जिनकी संख्या करीब 30 बताई जा रही है हिरासत में ले लिया गया और कुछ बच्चों को छोड़ दिया गया।
पुलिस लगातार भारी संख्या में मेवात औद्योगिक क्षेत्र सोहना आईएमटी में सर्च कर रही थी कि किसानों की क्या कमजोरी है किस किस समय धरने से गायब होते हैं कितने किसान सोते हैं और उसी के हिसाब से पुलिस ने रात्रि के समय बड़ा एक्शन लेते हुए बड़ी कार्यवाही की किसानों को आईएमटी से के दिया गया जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का भय है नजर आ रहा था।
हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा आधी रात के समय पुलिस प्रशासन को इस प्रकार की कार्यवाही नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि अब किस गुस्से में है और किसान अब अपनी मांगे मंगवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं उन्होंने कहा अगर प्रशासन में हिम्मत होती तो दिन में गिरफ्तारी कर कर दिखाते रात्रि के समय चोरों की भांति इस प्रकार की घटिया कार्रवाई करना उन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की मानसिकता परिचय देता है किसान नेता रवि आजाद नहीं है भी कहा की 2 दिन के बाद भारी संख्या में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से किसान मेवात पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन फिर से शुरू होगा किसान हार करने वाले नहीं है।
आधी रात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी किसान नेता राकेश टिकैत को भी दी गई।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आधी रात को मेवात में सोते हुए किसानों पर पुलिस बल का प्रयोग करना और किसानों को रात के समय खेतों से दौड़ा-दौड़ा कर भगाना इस घटना की पूरी जानकारी किसान नेता राकेश टिकैत को भी दीगई और किसान नेता राकेश टिकैत ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है किसानों को डरना धमकाना मेवात पुलिस का रवैया ठीक नहीं है पुलिस को कार्रवाई करनी थी तो दिन के समय करनी चाहिए थी सोते हुए किसानों पर अचानक हमला बोल देना निंदनीय है।
करीब 30 से अधिक किस गिरफ्तार
रात्रि के समय धरने से गिरफ्तार किए गए 30 किसानों के नाम बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है मगर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं वहीं 30 किसानों को रात के समय ही पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिए थे अब देखना ही है कि आगे की कार्यवाही किस किस प्रकार से करते हैं क्योंकि किसानों में इस समय पुलिस प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा बताया जा रहा है।