
जिलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजन सुनिश्चित करवाया जाएगा।
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मंदिरों में जिलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं आमजन
– एसडीएम तावडू व डीएसपी ने की सभी वर्गों से बातचीत
– फिलहाल जिला में पूर्ण रूप से शांति का माहौल
नूंह, 14 जुलाई
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नूंह में जलाभिषेक यात्रा के संबंध में सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में सभी जरूरी प्रबंध करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भी सभी स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। आमजन बहुत ही अच्छे तरीके से मंदिरों में जलाभिषेक करने व पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहा है।
जिला में जिलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजन सुनिश्चित करवाया जाएगा।
तावडू में कुछ शरारती तत्वों ने जो मजार को नुकसान पहुंचाया है, उस संबंध में प्रशासन द्वारा जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
एसडीएम तावडू जितेंद्र गर्ग और डीएसपी देवेन्द्र सिंह ने निरीक्षण कर सभी वर्गों से बात की है। सभी क्षेत्रों में शांति का माहौल है।
आमजन से अपील है की आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करे